एएसपी की अपीलः चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले तत्वों की जानकारी पुलिस को दें

बाढ़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस एक्टिव मोड में दिखने लगी है। चुनाव की नजदीकी को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा बाढ़ अनुमंडल के बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। लिपि सिंह ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी टाल और पंडारक टाल इलाके के बूथों का सत्यापन करते हुए आम लोगों से जानकारियां ली।

जिन मतदान केंद्रों पर वोटरों को डराने, धमकाने या लोक शांति भंग कर चुनाव को प्रभावित करने की आशंका है, उन इलाकों का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है।घोसवरी प्रखंड के घोसवरी थाना, साम्यागढ़ ओपी, पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्रों के तीस से अधिक बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर पूर्व के चुनाव में डराने धमकाने की शिकायतें मिली हैं, उन सभी बूथों की पहचान की जा रही है। साथ ही गड़बड़ी की आशंका वाले बूथों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश संबंधित इलाके के पदाधिकारियों को दिया गया है। एएसपी लिपि सिंह ने आम लोगों से अपील है कि वे गड़बड़ी पैदा करने वाले तत्वों की जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते उनपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।

About Post Author

You may have missed