वनदेवी के आर्शीवाद से दूर होते हैं सारे कष्ट, माता रानी करती हैं कृपा: आईजी

बिहटा। बिहटा प्रखंड के अमहरा-राघोपुर-कंचनपुर के त्रिकोणीय मार्ग में अवस्थित प्रख्यात माता वन देवी मंदिर में माता लक्ष्मी के आगमन और अमहरा के लाल रविरंजन को झारखंड के मुख्य न्यायधीश बनाये जाने पर भव्य माता जागरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से सजा धजा कर बैदिकमंत्रोचारण के साथ माता का श्रृंगार और पूजा अर्चना की गई। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व आईजी विनोद कुमार चौधरी ने जागरण का विधिवत उद्घाटन कलाकारों और सम्मानित प्रबुद्धजनों को माता का चुनरी ओढा कर किया। वहीं उन्होंने कहा कि कहा कि सबको समाज हित में काम करने की जरूरत है। आज के भौतिकवादी युग में जागरण जैसे धार्मिक आयोजनों के होने से व्यक्ति भगवान से विमुख नहीं होगा। इससे नई पीढ़ी को भी संस्कार मिलते हैं।उन्होंने कहा कि समाज की एकता में शक्ति है, जो आज दिखाई पर रहा। इसी तरह आप लोग एकता के सूत्र में बंधे रहे हैं।वही रवि रंजन को मुख्य न्यायाधीश बनने पर उनको बधाई देते हुए गांव के युवाओ को उनके ही रास्ते पर चल कर गांव और देश की नाम रौशन करने का आह्वाहन किया ।माता का जागरण कार्यक्रम में भक्ति गीतों की धूम रही। मां देवी के एक से एक गीत व भजन गायकों ने सुनाया। भक्ति के सागर में श्रोता डूबते रहे। बीच बीच में मां शेरावाली के जयकारे भी लग रहे थे। देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशूतोष कुमार,कांग्रेस के जुझारू नेता मंटू शर्मा, मुखिया कमलेश कुमार निजी अखबार के संपादक दीपक पाण्डेय, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार झा, रमेश कुमार सिंह, समाजसेवी पंकज कुमार, गोबिंद सेठ, भीम कुमार, बनटुल कुमार, अमित कुमार, पत्रकार डॉ प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र आनंद, अभिमन्यु कुमार,संतोष चौहान,किशोर चौहान, मोनू मिश्रा, बसंती देवी, मृत्युंजय कुमार, बैजू कुमार, अमित कुमार, संतोष चंचल, रवि प्रकाश, अभय कुमार, अमित कुमार, श्रीकांत पप्पू सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया।

स्वागत पत्रकार रवि शंकर ने किया जबकि धन्यवाद पंकज सिंह बिक्रम किया। मंच संचालन अमित्रजीत ने किया। अध्यक्षता उलार मन्दिर के महंत अवध किशोर दास ने की। वहीं कोमल केसरी ने भजन से श्रोताओं को झूमा दिया। हरिओम जी, अजित बाबा ने आरती संचालन किया

About Post Author

You may have missed