केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

पटना। रविशंकर प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। विदित है कि पटना कुछ ही दिनों पूर्व जलजमाव की भारी समस्या से परेशान रहा था, इसमें काफी क्षति भी हुई और स्थानीय नेताओं विधायकों को इसका सामना भी करना पड़ा था। इसी के मद्देनजर 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सचिवालय में एक बड़े स्तर की बैठक तय की गई थी, जिसमें बाढ़ से उत्पन्न हुई समस्या तथा आगे इस तरह की समस्या ना हो इन विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी बैठक में शामिल होने आए रविशंकर प्रसाद अपने एक दिवस को आगे बढ़ाते हुए आज छठ पर्व के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों को देखने के लिए पहुंचे गंगा के घाटों पर। रविशंकर प्रसाद आज पटना सदर एसडीएम, पटना नगर निगम के उपायुक्त एवं स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष सीताराम पांडे के साथ दीघा के पार्टी पुल घाट, बांस घाट 93- घाट, एलसीटी घाट, काली घाट, गांधी घाट आदि छठ घाटों का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई जगह आदेश भी दिए। उन्होंने एक विशेष आग्रह किया कि छठ के दौरान छठ व्रतियों माताओं की विशेष चिंता की जाए। उनके सुरक्षा संबंधी हेतु पुख्ता इंतजाम किए जाए। गंगा के पानी का स्तर कई स्थानों पर अधिक है अतः प्रत्येक घाट पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों की व्यवस्था होनी चाहिए। कई घाटों पर दलदल की स्थिति है जिसे सुधारने हेतु रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया तथा अधिक मात्रा में बालू से भरे बोरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। रविशंकर प्रसाद ने घाटों की स्वच्छता के लिए भी आग्रह किया। साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो उनकी सुरक्षा, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।बैरिकेडिंग का मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए, दलदल वाले क्षेत्रों को लाल कपड़ा से घेरकर उस जगह को बंद कर दिया जाए, छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम जगह-जगह नजदीक में बनाई जाए ताकि उनको कोई दिक्कत ना हो,  एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ सुरक्षा के लिए मौजूद रहे एवं साथ ही प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा छठ व्रतियों को आने और जाने तक प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे ताकि किसी तरह की दिक्कत किसी को ना उठानी पड़े।

About Post Author

You may have missed