बज्रपात तथा भारी बारिश को लेकर बिहार में मौसम अलर्ट,पटना समेत कई जिलों में आशंका

पटना।मौसम विभाग में बिहार के राजधानी पटना समेत कई जिलों में वज्रपात तथा भारी बारिश के अनुमान के साथ मौसम अलर्ट जारी किया है बिहार में मानसून आ चुका है तथा इन दिनों राजधानी समेत आसपास के दिलों में बारिश हो रही है इसी बीच मौसम विभाग में मौसम पूर्वानुमान अलर्ट के तहत राजधानी समेत अन्य जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की आशंका जताई है मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलग के मुताबिक आगामी 24 घंटे एहतियात बरतने की आवश्यकता है।मौसम विभाग ने पटना,सारण, वैशाली, बक्सर, नवादा, नालंदा, जमुई में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है।जिसके तहत लोगों को अलर्ट किया गया है। बिना वजह लोगों को बाहर नहीं निकले की हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार इन दिनाें पूर्वी उत्तरप्रदेश और उससे सटे बिहार के जिलाें पर एक साइक्लाेनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।इस वजह से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गाेपालगंज, सीवान और सारण में भी बारिश 48 घंटे के अंदर होगी।नाॅर्थ-साउथ टर्फ लाइन नाॅर्थ ईस्ट बिहार से ओडिशा के तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा है।जिसके कारण किशनगंज, सहरसा,सुपाैल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा जिलाें में अगले दाे दिनाें में तेज बारिश हाेने की संभवावना है।

About Post Author

You may have missed