बिहार कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह भी निकले कोरोना पॉजिटिव,राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा

पटना।बिहार के राजनीतिक गलियारों में कोरोना वायरस कोविड-19 बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है।पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह,पूर्व सांसद पुतुल कुमारी,नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह के बाद अब कोरोना वायरस ने औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह को अपना शिकार बना लिया है।जांच के क्रम में कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह तथा उनके दो अन्य सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने खुद को पूरी तरह से आइसोलेट कर लिया है। कांग्रेस विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।विधान परिषद चुनाव को लेकर विधायक आनंद शंकर सिंह ना सिर्फ कांग्रेसी नेताओं-विधायकों बल्कि सदन में आवागमन के दौरान कई लोगो से मिलते आ रहे थे।ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के अन्य नेताओं को भी अपना टेस्ट कराना पड़ सकता है।बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित विधायक आनंद शंकर सिंह से मिलने जुलने वालों की जानकारी हासिल की जा रही है। प्रशासन द्वारा सूची बनाकर संदर्भित व्यक्तियों की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जब उन्हें बुखार आया।तब उन्होंने खुद कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया था।बहरहाल कांग्रेसी विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी उथल-पुथल मचा हुआ है।

About Post Author

You may have missed