कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर लगाए प्रभु श्री राम-मां सीता काल्पनिक संवाद के पोस्टर,भाजपा पर किया जमकर प्रहार

पटना।भारत-नेपाल संबंधों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने फिर से एक बार पोस्टर अटैक किया है।राजधानी के प्रमुख स्थानों में पोस्टर-बैनर लगाकर प्रदेश कांग्रेस ने काल्पनिक रूप से मां सीता तथा प्रभु श्रीराम के बातचीत के अंश को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करके भारत-नेपाल संबंधों को लेकर आम जनता को सच्चाई बताने का प्रयास किया है।बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा ईं वेंकटेश रमन के द्वारा बोरिंग रोड,इनकम टैक्स गोलंबर,हड़ताली मोड़,विश्वेस्वरैया भवन बेली रोड आदि स्थानों में कांग्रेस के द्वारा पोस्टर तथा बैनर लगाया गया है।जिसमें दिखाया गया है की मां सीता प्रभु श्रीराम से कह रही है कि पहले युगों-युगों से सीताराम पुकारा जाता था।मगर अब भाजपा वाले सिर्फ आपका नाम पुकार रहे हैं।इतना ही नहीं मां सीता के तरफ से यह कहते हुए दर्शाया गया है की भाजपा वाले अब मेरे मायके वालों (नेपाल) से अच्छा रिश्ता कायम नहीं रख पा रहें हैं।उक्त पोस्टरों में काल्पनिक रूप से उल्लेख किया गया है कि प्रभु श्री राम मां सीता से कह रहे हैं कि अगर मेरे मंदिर को मुद्दा नहीं बनाया गया होता तो अयोध्या में कब का मेरा मंदिर बन कर तैयार हो जाता।वैसे सिर्फ सीताराम नाम के जाप से ही हम प्रसन्न हो जाते हैं।पोस्टर में काल्पनिक रूप से प्रभु श्री राम सीता माता से यह भी कहते हुए दिख रहे हैं की भारत मां के बाजू जनकपुर से अटूट संबंध को बरकरार नहीं रख पाने वाले मनुष्य भारत मां के आंसू का मोल नहीं समझ सकते हैं। बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय,ईं वेंकटेश रमन,बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सूरज कुमार तथा कमल कमलेश के द्वारा उक्त पोस्टरों को राजधानी के प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है।इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कहा कि नेपाल के साथ अक्षुण्ण संबंधों को विवादित करने वाले इस मोदी सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

About Post Author

You may have missed