अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर एक दिवसीय वॉलीवाल चैंपियनशिप का आयोजन

पटना। सोमवार को पालीगंज स्थस्नीय बाजार स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पटना बिहार की ओर से एक दिवसीय वॉलीवाल चैंपियन शिप का आयोजन किया गया। वही इस आयोजित वॉलीवाल चैंपियनशिप के आयोजन कराने में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक राजू सिंह ने मुख्य भूमिका निभाया। वही, खेल का उद्घाटन पाटलिपुत्रा लोकसभा सह स्थस्नीय सांसद रामकृपाल यादव ने अटल बिहारी बाजपेयी, दिन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर किया। वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल बहुत अच्छा कला है। इसमे रुचि रखनेवाले खिलाड़ी आगे बढ़कर खेल जगत में भी नाम कर देश का नाम रौशन कर सकते है। वही खेल का शुरुआत पालीगंज व अकबरपुर गांव के टीमो के बीच खेला गया। जिसमे पालीगंज की टीम ने अकबरपुर गांव की टीम को एक पॉइंट से हराकर बिजयी घोषित हुआ। वही विजेता टीम के कप्तान अभय कुमार को विनर पुरस्कार व उप विजेता टीम के कप्तान धीरज कुमार को रनर पुरस्कार प्रदान किया गया। वही इस मौके पर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, भाजपा नेता अशोक वर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी बिपुल कुमार, युवा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार, सूर्यदेव मास्टर, सिंधु शर्मा, कुंदन कुमार, आनन्द बिंद, दुर्गेश नारायण, गोलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed