PATNA : बैरिया में भारत पेट्रोलियम की ओर से जागरूकता सतर्कता सप्ताह का आयोजन

  • छात्राओं को गैस चूल्हा जलाने रखरखाव की दी गई जानकारी, पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले हुए सम्मानित

फुलवारीशरीफ(अजीत)। शनिवार को बैरिया में भारत पेट्रोलियम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषकर छात्राओं को गैस चूल्हे जलाने से लेकर रख-रखाव के बारे में अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई। शुभम भारती विक्रय पदाधिकारी और सुमित कुमार विक्रय पदाधिकारी ने जागरूकता के साथ छात्रओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया। वही बेहतर पेंटिंग बनाने वाली छात्रओं को उपहार स्वरूप पढ़ने लिखने वाली सामग्री देकर सम्मानित भी किया। पति भारत गैस के वितरक राकेश कुमार ने बताया कि हमेशा पति भारत गैस की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वही इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद यही है कि वो अपने घरों पर जाकर सही ढंग से अपने माता-पिता को इसके बारे में जानकारी दें। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

About Post Author

You may have missed