मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ किया हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल

  • पहले अवैध शराब की सुचना देकर पुलिस को बुलाया, फिर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर किया घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ा मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां, शराबियों को पकड़ने गई पुलिस बल पर हमला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, पहले अवैध शराब की सुचना देकर पुलिस को बुलाया गया और फिर पुलिस बल पर हमला कर दिया गया। जिसमें थानादीश समेत 7 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दरअसल, जिले के मुशहरी के बैकटपुर गांव में पहले अवैध शराब की सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया,और फिर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। बताया जा रहा है शराब माफियाओं ने साजिश रचकर पुलिस टीम को घेरकर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया। इस हमले में मुशहरी के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं,और हमले में थाने की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं, इस घटना में घायल मुशहरी के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैकटपुर गांव से उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है, और बड़े स्तर पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस बल के साथ जैसे ही वहां पहुंचा गया, वैसे ही पहले से ही सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। लोगों ने लाठी, डंडों पत्थरों से पुलिस टीम को निशाना बनाया। पुलिस ने लोगों समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उग्र भीड़ आपा खो चुकी ऐसे में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस हमले में पुलिस की जीप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, बैकटपुर में वीरू पासवान अपने घर पर शराब का धंधा करता है, पुलिस के पास इसकी सूचना तीन बार कॉल करके दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसपर हमला बोल दिया गया। इस घटना के बाद से पूरे बैकटपुर में तनाव व्याप्त है, भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी मुशहरी में चल रहा है।

About Post Author