कोर्ट के आदेश से खगौल में अतिक्रमण हटाने का काम शीघ्र होगा शुरू

खगौल। पटना के बाद कोर्ट के आदेश से दानापुर और फुलवारी शरीफ में अतिक्रण हटाने का कार्य जारी है। दानापुर के अनुमंडलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि अभी दानापुर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। खगौल में भी जल्द शुरू किया जायेगा। वहीं नगर अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया है कि नगर परिषद् की ओर से कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पहले भी दिया गया है, ताकि खगौल से अतिक्रमण मुक्त होने से विकास का कार्य भी तेजी से हो। मिली जानकारी के मुताबिक खगौल में सब से अधिक अतिक्रण चक्रदाहा के आसपास, खगौल मुख्य बाजार में चीकटोली, नीमतल्ला रोड, आर्य समाज रोड, सब्जी बाजार , खगौल नहर से चक्रदाहा से होते हुए जमालुद्दीनचक मुख्य सड़क मार्ग, वालिगा स्कूल से गाँधी स्कूल रोड, गाड़ीखाना, दल्लुचक बाजार के अलावा दानापुर स्टेशन से दानापुर केंट मुख्य सड़क मार्ग और आसपास की सड़कें पर अतिक्रमण जारी है। यहाँ कोर्ट के आदेश से मुख्य सड़क मार्ग, गली, मुहल्लों, फुटपाथ आदि पर से स्थाई,अस्थाई निर्माण के साथ-साथ दुकानों आदि को हटाया जाएगा। कोर्ट के आदेश का विरोध और उलंघन करने और बाधा डालने वालों पर जुर्माना वसूलने और एफआरआई करने का भी प्रावधान है। बाकी जगहों की बात तो दूर खगौल बाजार की मुख्य सड़कमार्ग की सभी सड़कें भारी अतिक्रमण की वजह से इतना संकीर्ण हो गया है कि यहाँ से इमरजेंसी में पुलिस पेट्रोलिंग और मेडिकल एम्बुलेंस का आसानी से निकल पाना की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। चिकटोली की बीच सड़क पर अतिक्रमण कर खुलेआम नियम को ताख पर रख कर खस्सी, मुर्गा काटा जाता है। इसके कारण यहां की सड़कें और नाला इस के खून से लाले-लाल दिखता है और दुर्गन्ध देता है।

About Post Author