बिहार के शिवहर में भावी मुखिया की दावत में मछली-चावल का भोज खाकर 170 लोग हुए बीमार

शिवहर । बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। चार चरणों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इधर अपने-अपने क्षेत्रों में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों तरह-अतारह के हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन इसी बीच एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होना लोगों को महंगा पड़ गया हैं। घटना शिवहर की हैं जहाँ 170 लोग भोज खाने के बाद बीमार हो गए और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला शिवहर जिले के ताजपुर पंचायत से जुड़ा है। यहां एक मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन करने के बाद मछली-चावल के भोज का आयोजन किया था। इसे खाने के बाद डेढ़ लोग बीमार पड़ गए। प्रभावित लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है। बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए करीब 150 लोग पहुंच चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार सभी का इलाज चल रहा है और किसी की गंभीर स्थिति नहीं है। वही सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार बताये जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed