दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं है कोरोना,टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया

नई-दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल ही खबर आई थी कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब है और उनको कोराना वायरस होने का शक है। मंगलवार को सुबह उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग के लिए अपना सैंपल दिया था। केजरीवाल कोविड-19 महामारी के कुछ लक्षण आने के बाद रविवार से ही आइसोलेशन में थे।उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में खरास है।  इसीलिए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की।मंगलवार को मुख्यमंत्री की गैर-मौजूदगी में ही स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति जानकारी देते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई की कि दिल्ली में जिस तेजी से कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस गति से 31 जुलाई तक प्रदेश में कोविड-19 के आकड़े गंभीर हो सकते हैं।

About Post Author

You may have missed