फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजिबिया में होगा वार्षिक उर्स का कार्यक्रम, आकर्षक ढंग से सजा ख़ानक़ाह-ए-मुजिबिया

फुलवारी शरीफ, पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में होने वाले सालाना उर्स को लेकर ख़ानक़ाह ए मुजिबिया को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जानकारी के अनुसार, अभी तक करीब 600 जायरीन ख़ानक़ाह आ चुके हैं। बताया जा रहा हैं कि कोरोना काल के बाद इस बार हजारो की सख़्या में जायरीनों के आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, 17 अक्टुबर 2021 (10 रवीउल-अव्वल) रविवार को ईशा की नमाज के बाद महफिले मिलादुन नबी का आयोजन होगा।

वही 18 अक्टूबर (11 रवीउल-अव्वल) सोमवार रात्रि के अंतिम भाग 4 बजे कुल और फातेहा और इसके बाद महफिले समा होगी। नमाज के बाद महफिले शमा 11 बजे दिन तक चेलेगी। 18 अक्टूबर सोमवार को ही इशा की नमाज के बाद जलसा सीरतुन नबी का आयोजन होगा। इसके साथ साथ 19 अक्टूबर (12 रवीउल-अव्वल) मंगलवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक महिलाओं का विशेष कक्ष में केवल महिलाओं जियारत कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर से शाम तक पुरुषों को मुए मुबारक की जियारत कराई जाएगी।

About Post Author

You may have missed