राज्यसभा चुनाव में जदयू की ओर से अनिल हेगड़े ने भरा नामांकन, सीएम नीतीश समेत कई नेता रहे मौजूद

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के नेता बिहार विधानसभा पहुंचे। जहां राज्यसभा के लिए जेडीयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नॉमिनेशन में सभी शामिल हुए। राज्यसभा के लिए किंग महेंद्र के निधन से खाली पड़े सीट पर होने वाले उप चुनाव में जेडीयू के अनिल हेगड़े का निर्विरोध चुना जाना तय है। गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नामांकन में एनडीए के कई नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हम सबलोगों के उम्मीदवार हैं, और बहुत खुशी है। जब से ये उम्मीदवार बने हैं, तब से सभी लोग खुश हैं। ये शुरू से ही काम करते रहे हैं। हमलोग के साथ बहुत ही अच्छा संबंध हैं। और इन्होंने कभी भी किसी चिज के लिए आजतक इक्छा नहीं प्रकट की है। सब दिन ये काम करते रहे हैं।

उन्होंने ने कहा की हमलोग सभी जॉर्ज साहब के नेतृत्व में काम कर रहे थे। वे नहीं रहे तो हमलोग एक साथ काम किए। लगातार ये पार्टी के लिए इमांदारी से काम करते रहें। इसलिए सबके मन में अया कि इनको एक बार अवसर मिलना चाहिए। जिसके बाद इनको उम्मीदवार बनाया गया। इनकी कोई व्यक्तिगत कोई ख्वाइश नहीं थी। ये लगातार काम करने वाले व्यक्ति हैं। बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। सबलोगों को सहयोग और समर्थन मिला है। आज नामांकन की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को होगी। 23 मई को नाम वापसी की आखिरी तिथि है। यदि आखिरी दिन किसी ने पर्चा भरा तब 30 मई को मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम भी सामने आ जाएगा। बता दें कि अनिल हेगड़े जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं वे जार्ज फर्नांडिस के सहयोगी रहे हैं।

About Post Author

You may have missed