पूर्णिया : बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के 4 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

पूर्णिया। आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की ओर से पूर्णिया के डगरूआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के 4 ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल ईओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय कुमार प्रिंस ने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की है। कई संपत्ति उनके और उनके परिजनों के नाम पर है। गुप्त सूचना के बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सत्यापन कराया गया और सत्यापन के क्रम में प्रिंस के विरुद्ध 17 मई को भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसमें उनकी परिसंपत्तियों और अन्य वर्ग के आधार पर इनकी आय से अधिक संपत्ति लगभग 229 फीसदी अधिक बताया गया है।

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा न्यायालय से तलाशी अजीत पत्र प्राप्त कर आज छापेमारी की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई की पुलिस उप अधीक्षक पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा पटना के डिफेंस कॉलोनी दानापुर स्थित मकान, पश्चिम बंगाल स्थित से दालकोला स्थित मकान, वाजिदपुर कस्तूरी थाना अध्यक्ष जिला वैशाली स्थित पैतृक आवास और प्रखंड कार्यालय पूर्णिया में चार अलग टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed