अन्य राज्यों में आंध्र की मछलियां खाने योग्य, सरकार जांच करा ले
पटना सिटी (आनंद केसरी)। आंध्र प्रदेश से देश के विभिन्न राज्यों में भेजे जाने वाली मछलियां सेहत के लिए हानिकारक नहीं है। कुछ दिनों पूर्व मीडिया में बात आई कि आंध्र से आने वाली मछलियों पर फॉर्मिलीने का लेप चढ़ाया जाता है। उस लेप लगे मछली के सेवन से कैंसर का खतरा होता है, जो बिल्कुल गलत है। ऐसा कोई लेप मछली पर नहीं लगया जाता है, जो मानव जीवन के लिए नुकसानदायक हो। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान मछली व्यवसायी संघ मुसल्लहपुर व्यवसायी संघ के अनुज कुमार, वरुण कुमार, तमन्ना रहमान, गौतम सहनी, अमित, गौतम आदि ने कही। संघ के व्यवसायी नेताओं ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा और केरल में जांच के बाद आंध्र की मछली को मानव सेवन के लिए सही पाया गया। अभी 4-5 दिनों पूर्व ही आसाम में भी जांच में सही पाया गया है। सांसद अजय निषाद के नेतृत्व में भी शिष्टमण्डल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मत्स्य मंत्री पशुपति कुमार पारस से मिल मछलियों की जांच अधिकारियों की टीम करा लेने की बात कही। इससे जनता के बीच फैला भ्रम भी दूर हो जाएगा और मछली के कारोबार पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा। अमृतवर्षा इस खबर को पहले ही प्रकाशित कर चुका था।
2 thoughts on “अन्य राज्यों में आंध्र की मछलियां खाने योग्य, सरकार जांच करा ले”
Comments are closed.