राजकीय सम्मान के साथ होगा अनंत कुमार का अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा में शामिल होंगे पक्ष-विपक्ष के बड़े नेता

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का सोमवार को तड़के 2 बजे निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का सोमवार को लोगों ने अंतिम दर्शन किया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा आज होगी। इस मौके पर कई बड़े भाजपा के नेता और कई विपक्ष के नेता शामिल हो सकते हैं।माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बेंगलुरु में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि अनंत कुमार पिछले 7 महीनों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे।

लंदन में अपना इलाज करवाने के बाद वह भारत लौटे थे। अपनी राजनीतिक निपुणता के लिए विख्यात कुमार छह बार सांसद रहे। वह राजनीति की जबर्दस्त समझ रखते थे और बेहद मिलनसार थे। वह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के हमेशा करीब रहे- चाहे वह अटल बिहारी वाजपेयी या लालकृष्ण आडवाणी का दौर रहा हो या फिर अभी नरेंद्र मोदी के समय में।

About Post Author