सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा राफेल की जांच हो या नहीं, चल रही है सुनवाई

अमृतवर्षाः 36 राफेल लड़ाकू विमान डील को लेकर केंद्र और विपक्ष दोनों एक दूसरे के आमने-सामने है वहीं सुप्रीम कोर्ट में इस डील की जांच को लेकर सुनवाई शुरू हो चुकी है। राफेल सौदे की कीमत का ब्योरा सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार द्वारा सौंपे दिया गया है।बता दें कि इस मामले की सुनवाई सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसके कौल एवं न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ कर रही है।

कोर्ट में पेशी के दौरान याचिकाकर्ता और वरिष्ठ वकील एमएल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने फ्रांस से 36 विमानों की खरीद में बड़ा गंभीर घोटाला किया है।सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट में राफेल डील की सही कीमत वाली रिपोर्ट जमा की। पहली डील के मुकाबले 40 फीसदी महंगी है ये डील। प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार के कई तहत के सवाल पूछे और कहा कि आखिर 126 की जगह 36 विमान क्यों खरीदे जा रहे हैं और इतने महंगा भी।

About Post Author

You may have missed