राज्य में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा : खगड़िया में अब तक 100 से अधिक सूअरों की मौत, अलर्ट जारी

  • जिलाधिकारी बोले- जांच करने विशेष टीम पटना से खगड़िया जल्द आएगी

खगड़िया, बिहार। खगडिया सिटी के विभिन्न भागों में पिछले 15 दिनों से सूअरों की मौत का सिलसिला जारी है। औसतन प्रतिदिन पांच से छह सूअर मर रहे हैं। नगर परिषद के एक बड़े हिस्से की साफ-सफाई का काम देखने वाले एनजीओ के सुपरवाइजर अंटू कुमार को जब सफाई कर्मी ने सूचना दी, तो उनके प्रयास से मृत सूअरों को सावधानी पूर्वक डिस्चार्ज किया जा रहा है। अंटू कुमार के अनुसार लगभग एक पखवारा से यह सिलसिला जारी है और लगभग 100 सूअरों की मौत हुई है। 23 जुलाई को वार्ड नंबर 23 में छह सूअरों की मौत हुई। वार्ड नंबर 21, 22 व 23 के पास से होकर रेलवे का गड्ढा गुजरता है। यहां मलिक समुदाय के लोग सूअर पालते हैं। एक व्यक्ति सोनू मलिक के पास अब एक भी सूअर नहीं बचा है। वही जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मोईउद्दीन ने बताया कि सूचना मिली है। जब तक जांच नहीं हो जाती है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। राज्य के मोतिहारी, बेतिया आदि जगहों पर अफ्रीकन स्वाइन फीवर से सूअरों की मौत की सूचना है। विभागीय डायरेक्टर को सूचना दी गई है। पटना से टीम आ रही है। अभी टीम बेतिया में है। टीम सैंपल लेगी। जांच करेगी। उसके बाद आधिकारिक रूप से कुछ बता सकते हैं। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि पशुपालन विभाग, पटना से बात हुई है। सूअरों की लगातार हो रही मौत की जांच करने के लिए टीम पटना से खगड़िया आएगी।

About Post Author

You may have missed