नशा जीवन के लिए जहर, युवा वर्ग नशा का करें बहिष्कार : थाना प्रभारी

फुलवारीशरीफ (अजीत)। रविवार को फुलवारीशरीफ के नया टोला में आलिम यूथ विंग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य था नशा जैसे जहर से लोगों को कैसे बचायें। फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी रफिकुर्रहमान के समक्ष एक बैठक रखी गयी, जिसमें थाना प्रभारी ने कहा कि नशा को जड़ से खत्म करने के लिए सर्वप्रथम हर किसी को एकजुट होना जरूरी है। हर तरह का नशा स्वास्थ्य के लिए घातक होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशा जैसे जहर से दूर रहे और दूसरों को भी जागरूक करें और साथ ही अभिभावकों को सर्तक रहने के जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ समाज के हर तबके के लोगों को जागरूक होना चाहिये और खासतौर से अपने बच्चों पर नजर रखें। इस मौके पर विंग के अध्यक्ष मो. नौशाद आलम, उपाध्यक्ष अधिवक्ता मो. सादिक, मो. गुड्डू, मो. कमाल, एम अख्तर, मो. सुग्गन, मो. गुफरान, मो. आजाद, मो. इम्तेयाज, मो. विक्की, मो. अली, मो. शमीम, मो. मास्टर समेत एक सौ लोगों ने शपथ लिया कि वे लोग नशा के खिलाफ अभियान को लगातार जारी रखेंगे।

About Post Author

You may have missed