बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की मदद को पारस HMRI तत्पर, बिहार के 5 गंभीर घायल मरीजों का मुफ्त करेगा इलाज

  • दुर्घटना में घायल अन्य का सरकारी दर पर होगा इलाज

पटना(अजीत)। दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की मदद को पारस HMRI ने हाथ बढ़ाया है। बता दे की 5 गंभीर घायलों का इलाज पारस HMRI अस्पताल में पूरी तरह से निःशुल्क होगा। वही अन्य घायलों का इलाज सरकारी दर के तहत किया जाएगा। सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. एए हई एंव पारस प्रबंधन ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के साथ मिलकर अपने प्रदेशवासी घायल पीड़ितों का हर संभव मदद करना चाहते है। पारस अस्पताल साथ ही बिहार सरकार से अपील करता है कि पारस अस्पताल को 5 घायल पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने का मौका दे ताकि इस त्रासदी में अपने घायल पीड़ित प्रदेशवासी का सेवा कर सके। अपनी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध पारस HMRI के लिए मानवता सर्वोपरि है। हम सिर्फ इलाज नहीं करते, बल्कि यहां से स्वस्थ होकर जानेवालों के साथ विश्वास का सेतु भी बनाते हैं। यही कारण है कि पारस प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि 2 जून को बालासोर में हुई दुर्घटना में सबसे गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों का पारस HMRI में निःशुल्क इलाज किया जाएगा। वही शेष घायलों का इलाज सरकारी दर पर किया जाएगा। हमारी संवेदना पीड़ितों के साथ है। वही घायलों के इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

About Post Author