जहानाबाद में दो ऑटो की टक्कर से भीषण हादसा; एक की मौत, सात घायल

जहानाबाद। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में श्रावणी मेले के पहले दिन सोमवार को सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से पूजा कर लौट रहे आधा दर्जन श्रद्धालु सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। वहीं, मेले में डेकोरेशन का काम करने जा रहे एक मजदूर की मौत हो गई। मालवाहक ऑटो और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मालवाहक आॅटो डेकोरेशन का सामान लेकर बराबर की ओर जा रहा था। वहीं, बराबर से मखदुमपुर की ओर श्रद्धालुओं से भरा ऑटो जा रहा था। तभी पापू गांव के समीप दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मालवाहक ऑटो में सवार मखदुमपुर के मजरोठी बीघा निवासी राहुल कुमार की मौत हो गई। उसके पिता श्रीकांत यादव ने बताया कि अपने साथी विनायक के साथ राहुल बराबर पहाड़ पर डेकोरेशन का काम करने जा रहा था। सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
छह श्रद्धालु समेत सात लोग घायल
वहीं, बराबर से पूजा कर लौट रहे पटना जिले के मसौढ़ी निवासी बिट्टू कुमार, कौशल कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, मकनपुर निवासी सन्नी कुमार, ओनवा निवासी नैतिक कुमार घायल हो गए। पापू गांव निवासी सोहन कुमार भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। वह गांव में सड़क किनारे बने पुल पर बैठा था। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मखदुमपुर थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

About Post Author

You may have missed