सहयोगी पार्टियों के वजूद खत्म करना बीजेपी के डीएनए में है : नीरज कुमार

पटना। महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है। नीरज ने कहा कि आजादी का तथाकथित अमृत महोत्सव मनाने वाले ने लोकतंत्र की काला गाथा लिखी। सहयोगी पार्टी का वजूद खत्म करना इनकी (बीजेपी) राजनीति का डीएनए है। पहले शिवसेना के साथ व्यवहार किया। अब एनसीपी के साथ किया। महाराष्ट्र एनसीपी में फूट पर जदयू का हमला: नीरज कुमार ने कहा कि जिन पर आरोप लगा, जिनको शामिल कराया है उन पर ईडी का मामला चल रहा है। 158 करोड़ की हेराफेरी का आरोप हाल ही में लगा है। नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को शामिल कराने का जो राजनीतिक कुचक्र किया गया है यह पुष्टि करता है पहले धमकाओं संस्थाओं के माध्यम से और फिर शामिल कराओ। सब लोगों को वाशिंग मशीन में धो दिया गया अब तो सब राष्ट्रवादी हो गए।
2024 में बीजेपी को जवाब मिलेगा
बता दें कि कल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया था कि सारा खेला बीजेपी का है। बिहार में भी बीजेपी बहुत कोशिश कर चुकी है। महाराष्ट्र की घटना से बिहार में महागठबंधन के घटक दल बीजेपी पर लगातार आरोप लगा रहे हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में जनता की ओर से सबक सिखाने की बात भी कर रहे हैं। दूसरे राज्यों में जदयू के भी विधायक टूटकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मणिपुर मेघालय और नागालैंड में यह घटना हो चुकी है। महाराष्ट्र में एनसीपी में बड़ी टूट उस समय हुई है जब पटना में 23 जून को नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई थी और अब दूसरी बैठक इसी महीने होने जा रही थी। महाराष्ट्र में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तोड़कर अपने समर्थकों के साथ शिव सेना-भारती जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए। रविवार दोहहर बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं महाराष्ट्र में अजित पवार और अन्य पार्टी नेताओं के एनडीए सरकार में शामिल होने के बाद कुल 9 एनसीपी नेताओं ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।

About Post Author

You may have missed