हादसा ने तोड़ा पूजा का अरमान, परिजनों के फरियाद पर सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं

  • दारोगा के पीटी और मेंस क्वालीफाई करने के बाद फिजिकल परीक्षा की तैयारी में थी जुटी

बाढ़। बाढ़ के सदर बाजार मचलहटा निवासी भूषण प्रसाद की पुत्री पूजा कुमारी ने लगातार मेहनत और पढ़ाई के लगन के बदौलत दारोगा बहाली के लिए रात-दिन मेहनत करते हुए पीटी और मेंस की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद फिजिकल परीक्षा की तैयारी में रात-दिन जुटी हुई थी। इसी दौरान बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में पिछले माह 8 अप्रैल को पूजा मैदान में दौड़ रही थी, तभी एक जिप्सी वाहन पूजा को रौंदते हुए भाग गया। जिससे पूजा गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां वह करीब एक महीने तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही। इस दौरान वाहन का भी पता चल गया। बाढ़ रेल पुलिस के वाहन की पहचान हो गई, बाद में इसकी सूचना बाढ़ थाना पुलिस को दी गई और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। पूजा फिलवक्त खड़ा होकर चल नहीं सकती है और आगामी 16 मई को उसका फिजिकल टेस्ट भी है, जिसे लेकर परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने विभाग सहित जिलाधिकारी पटना, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर अपनी होनहार बेटी के भविष्य को देखते हुए उसके फिजिकल टेस्ट की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक पूजा के परिजनों को पत्राचार का कोई रिस्पांस नहीं आने से परिजन काफी परेशान हैं। पूजा का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार भी लगाएंगी।

About Post Author

You may have missed