December 10, 2025

जैन मुनि तरूण सागर का निधनः पीएम ने दी श्रद्धांजलि

देश के प्रसिद्ध जैन मुनि तरुण सागर के निधन की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया और गुरू की तरह याद किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि तरुण सागर की खबर मिलने के बाद मुझे बहुत दुख हुआ। ऐसे महान विचार देने वाले मुनि के प्रति श्रद्धासुमन समर्पित करता हूं। लोग इनको हमेशा याद रखेंगे।
जैन मुनि श्रद्धेय तरुण सागर जी महाराज के असामयिक महासमाधि लेने के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वे प्रेरणा के स्रोत, दया के सागर एवं करुणा के आगार थे। भारतीय संत समाज के लिए उनका निर्वाण एक शून्य का निर्माण कर गया है। मैं मुनि महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि सुबह-सुबह ऐसी दुखदायी खबर पाकर आहत हूं। मानवता के लिए दिए गए संदेश को दुनिया हमेशा याद रखेगी।

You may have missed