यूपी: नलकूप चालक परीक्षा का पेपर लीक, 11 आरोपी मेरठ से गिरफ्तार; एग्जाम निरस्त
लखनऊ। यूपी में शनिवार रात अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नलकूप चालक परीक्षा-2018 का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा रविवार को होनी थी। यूपी एसटीएफ ने नकल कराने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। पेपर आउट होने की सूचना मिलते ही आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दी है। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा की दूसरी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।