बिहार के कटिहार जिलें में ड्रीम 11 से एक व्यक्ति ने जीता 1 करोड़ रूपए, परिवार में मना जश्न, मिले 70 लाख रूपये
कटिहार, बिहार। बिहार में इनदिनों ने ड्रीम 11 से करोड़पति बनने वालों की संख्या काफी बढ़ गई हैं। ऐसा ही कुछ पिछले कुछ दिनों से देखने के लिए भी मिल रहा है हाल में एक सेलून चलाने वाले युवक ने ड्रीम 11 app पर अपना टीम बनाकर 1 करोड़ रूपए जीते थें। वहीं दूसरी एक और अच्छी खबर कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र से आई है जहां के एक प्लंबर मिस्त्री ने मोबाइल एप पर आईपीएल क्रिकेट से जुड़ा ड्रीम इलेवन खेलकर एक करोड़ रुपये जीता है।

मिस्त्री केवाला पंचायत के हंसवर निवासी बबलू मंडल के मोबाइल पर जैसे ही एक करोड़ रुपये जीतने का संदेश आया उनके घर की खुशी की लहर दौड़ गयी। बबलू ने बताया कि उनके साला ने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन एप लोड किया था। उसी ने ड्रीम इलेवन खेलने के बारे में जानकारी भी दी थी। पिछले दस दिनों से ड्रीम इलेवन खेल रहे थे।
इसके साथ साथ जब दो दिन पहले ड्रीम एलेवन में विजयी होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि एक करोड़ की राशि से तीस लाख रुपये टैक्स काटकर खाते में सत्तर लाख रुपये मिले तथा ड्रीम इलेवन टीम की ओर से मोबाइल पर धन्यवाद दिया गया है। इस पैसे से सबसे पहले अपना घर बनायेंगे।

