December 7, 2025

पटना के हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

पटना। पटना के हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को दीदारगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पहले कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर जेल भेज दी है।
इस संबंध में दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस जब पेट्रोलिंग कर रही थी तभी तीनों अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर इन तीनों को दबोच लिया। इसमें से एक शातिर चोर राकेश कुमार फुलबा पहले भी जेल जा चुका है। पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि हाइवे पर ट्रक चालकों से छिनतई और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मूल रूप से बिहार के बाहर से जो ट्रक आता था, उसे ये लोग निशाना बनाते थे और चालकों से मोबाइल और नगद छीनकर फरार हो जाते थे। वहीं गिरोह के दो अन्य सदस्य मुन्ना और गोलू भी गैंग में शामिल थे। इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने इन तीनों अपराधी को जेल भेज दिया है।

You may have missed