PATNA : सरदार पटेल भवन की छत पर इस वर्ष से उतरेगा हेलिकॉप्टर
पटना। राजधानी पटना के बेली रोड स्थित नए पुलिस हेडक्वाटर्स ‘सरदार पटेल’ भवन की छत पर इस वर्ष से हेलिकॉप्टर उतरते देख अचरज में नहीं पड़िएगा। भवन निर्माण विभाग ने मंत्रिमंडल सचिवालय को पत्र भेज हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति लेने का अनुरोध किया है। यही वह भवन है, जहां प्रदेश के सभी रैंक के पुलिस पदाधिकारी बैठते हैं। इस भवन से पूरे राज्य की विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाती हैं। इसके अलावा यहां आफिस जोन, डॉरमेट्री, डाइनिंग हॉल, मुख्यमंत्री और गृह सचिव का कक्ष भी है।
हेलिकॉप्टर लैंडिंग-टेक-आफ की तैयारी
सरदार पटेल भवन लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से 53504 स्क्वॉयर मीटर में बना राज्य का ऐसा सात मंजिला पुलिस मुख्यालय है जिसका निर्माण हाईटेक तरीके से किया गया है। अब इस भवन की छत पर बने हेलीपैड से उड़ान और लैंडिंग हो, इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। भवन निर्माण विभाग ने हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय को एक पत्र भेजा है और आग्रह किया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग हेलिकॉप्टर लैंडिंग-टेक-आफ के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति प्राप्त करे ताकि इस वर्ष जल्द से जल्द यह कार्य शुरू हो सके।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है भवन
सरदार पटेल भवन किसी भी प्रकार की आपदा और माहौल में विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने में सक्षम है। विपरीत परिस्थतियों में इस भवन की छत पर बने हेलीपैड से पुलिस बल को किसी भी आपदा से निपटने के लिए रवाना किया जा सके, यहां ऐसी सुविधा है। इस भवन को 10 दिनों के पावर बैकअप से लैस किया गया है। भवन की छत पर हेलीपैड के साथ ही आधुनिक कमांड सेंटर भी बनाया गया है।


