December 7, 2025

खबरें फतुहा की : दो टेलर बालू चोरी, सड़क दुर्घटना में घायल हॉकर की मौत

दो टेलर बालू की चोरी
फतुहा। गुरूवार की रात्रि सोनारु स्थित पटेल नगर के बालू टाल से दो टेलर बालू की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में बालू टाल मालिक बांकीपुर गोरख निवासी ऋषि कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित बालू टाल मालिक ऋषि कुमार की मानें तो बीते शाम उसने अपने बालू टाल पर दो टेलर बालू गिरवाया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह जब वे अपने बालू टाल पर पहुंचे तो उनका गिरा हुआ बालू गायब था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि रात के एक बजे के करीब कुछ लोग दूसरे टेलर पर बालू लोड कर ले जा रहे थे। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

सड़क दुर्घटना में घायल हॉकर की इलाज के दौरान मौत
फतुहा। कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल एक अखबार हॉकर की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह पटना में हो गयी। हॉकर की पहचान मकसुदपुर निवासी अनिल कुमार मालाकार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक पिछले कई सालों से फतुहा शहर के अंदर अखबार बांटने का काम करता था। करीब दस दिन पहले मकसुदपुर में ही एक सड़क दुर्घटना के दौरान जख्मी हो गया था। इसके बाद इसका इलाज पटना में चल रहा था। हॉकर के निधन पर पत्रकारों के साथ-साथ सभी हॉकर समुदाय ने शोक प्रकट किया है।

You may have missed