पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे सात शातिरों को दबोचा, बाइक और हथियार बरामद

समस्तीपुर  ( संजय ज्योति )। मुफ्फसिल पुलिस ने बीएड कॉलेज के पास से अपराध की योजना बना रहे सात शातिरों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार और भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किये अपराधियों पर गोलीबारी, हत्या और लूट को अंजाम देने जैसे संगीन आरोप हैं। जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस बीएड कॉलेज के पास जाँच में गयी थी। लेकिन शातिर पुलिस को देखते ही भागने लगे, तब जवानों ने सभी को दौड़ाकर दबोच लिया।  पुलिस की पूछताछ में इनकी पहचान दलसिंहसराय के चकसेखू-भगवानपुर के रीतलाल मल्लिक, कुशेश्वरस्थान दरभंगा के सूरज झा उर्फ सूरज कुमार, मधुबनी मधवापुर के रविरंजन कुमार, काशीपुर समस्तीपुर के सुजीत कुमार उर्फ सुजीत राम, धुरलख समस्तीपुर के विक्की कुमार, कल्याणपुर समस्तीपुर के ही वीरेंद्र कुमार और अहियापुर मुजफ्फरपुर के प्रेम कुमार चौधरी के रूप में की गई है। इनके पास से एक पिस्टल, चार कट्टा, 20 गोली, एक बाइक, नौ मोबाइल फोन और लूट का एक बैग बरामद किए गए हैं। उक्त छापेमारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई। टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, सब इंस्पेक्टर भरत यादव, शहबाज आलम एवं जवान शामिल थे। हत्या व लूट का खुला राज इन शातिरों की गिरफ्तारी से मोहनपुर स्थित एक स्कूल के पास गोलीबारी कर हत्या का प्रयास करने के मामले का पर्दाफाश किया गया। मोहनपुर गोलीकांड में प्रयुक्त बाइक और हथियार की बरामदगी हुई है। आठ लाख रुपये को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी। इसके अलावा पुलिस लाइन के नजदीक पेट्रोल पंप से तीन लाख और मधुबनी के बेनीपट्टी में भारत फाइनेंस से तीन लाख की लूट में इनकी संलिप्तता रही है। इसमें रीतलाल मल्लिक, सुनील, विकास उर्फ विक्की, राहुल व शिवकुमार की भूमिका थी। रीतलाल सात बार जा चुका जेल रीतलाल मल्लिक हत्या सहित लूटकांड में सात बार जेल जा चुका है। उसके अलावा सुजीत भी गैस एजेंसी लूटकांड में पुलिस के हत्थे चढ़ा था। उसे नगर थाने की पुलिस ने जेल भेजा था।

About Post Author