कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 16 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, मारुति कार सहित एक मोटरसाइकिल जब्त  

कैमूर। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। यूपी के रास्ते बिहार में गांजा की खेप पहुंचाई जा रही है। बता दें कि बिहार के कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड यूपी के चंदौली जिला से सटा हुआ है। यही कारण है कि मादक पदार्थों की तस्करी इस रास्ते से होती है। यह अलग बात है कि पुलिस की पैनी नजर शराब के शौकीनों से लेकर शराब तस्करों के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी पर भी टिकी हुई है। वही इधर दुर्गावती पुलिस ने 16 किलो गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार की है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त मारुति कार और बाइक को भी जब्त किया गया है। दरअसल बता दे की दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती हाटा पथ पर गोरार गांव के समीप गुरुवार की रात करीब एक अल्टो कार एवं पैशन प्रो मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वही पुलिस देख शराब तस्कर गाड़ी भगाने लगे। वही गांजा तस्करों की इस हरकत को देख पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। जब मारुति कार की तलाशी ली गई तो लगभग 16 किलो गांजा बरामद किया गया।

वही इस मामले में 3 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो एक लाइनर जो बाइक से गांजा तस्करों को लोकेशन दे रहा था। इस मामले में बाइक को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों में हरिओम कुमार पिता मनोज कुमार, एवं कलपू बिंद पिता छोटू बिंद दोनों ग्राम मनिहारी थाना भभुआ एवं तीसरा अजय नारायण पिता दीनानाथ पाठक ग्राम गढ़वा उत्तरी थाना बबुरी जिला चंदौली के बताए जाते हैं| वही इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब 9:00 बजे पुलिस बल के साथ मारुति मे पकड़े गए लगभग 16 किलो गांजे के साथ एवं लोकेशन दे रहे मोटरसाइकिल सवार सहित साथ तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed