हादसा : औरंगाबाद में विद्युत करंट की चपेट में आने से 3 लोगों गंभीर रूप से घायल, ऑटो से समान उतारते समय हुई घटना

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल रोड ओबरा में ऑटो पर सवार 3 व्यक्ति विद्युत करंट के चपेट में आकर घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय नागरिकों के द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉ. के द्वारा उपचार किया जा रहा है। वही विद्युत करंट के चपेट में आकर घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह व प्रदीप सिंह एवं डिंगराहा गांव निवासी मोहम्मद शोहराब अंसारी के रूप में कि गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीनो ऑटो पर सवार होकर ओबरा बाजार करने आ रहे थे। उसी ऑटो के ऊपर सामान रखा गया था। जो विद्युत करंट के सम्पर्क में था। जिसकी जानकारी इनलोगो को न मिल सकी। तीनो व्यक्ति ऑटो के ऊपर रखे हुए सामानों को जब उतारने लगे तभी विद्युत करंट के चपेट में आकर घायल हो गए।

जिसके बाद आसपास मौजूद नागरिकों ने किसी तरह से सभी को विद्युत करंट से अलग किया और आनन-फानन में सभी को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया जहां डॉ. द्वारा सभी का उपचार किया गया। वही ओबरा में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉ. के द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है। वही डॉ. ने बताया की तीनो व्यक्ति खतरे से बाहर हैं। वही इस घटना की सूचना सुन परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुचे और सभी घायलों का हालचाल जाना एवं इलाज में जुट गए।

About Post Author

You may have missed