पीयू छात्रसंघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया पूरा जोर, कल होगा मतदान

  • चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रेसीडेंशियल डिबेट का हुआ आयोजन, अब वोटरों को सोशल मीडिया से साधने की तैयारी

पटना। पटना विवि छात्र संघ चुनाव का प्रचार गुरुवार को थम गया। मतदान शनिवार को होगा। उसी दिन मतगणना होगी। रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद है। प्रत्याशी और विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकी। विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर छात्र उम्मीदवार आने-जाने वाले छात्रों से समर्थन की अपील करते रहे। वहीं, पटना वीमेंस कॉलेज के बास्केट बॉल कोर्ट में भी पोस्टर लगाकर प्रचार किया। मगध महिला कॉलेज में छात्रावास अधीक्षक की अनुमति मिलने के बाद उम्मीदवारों ने शाम चार से छह बजे तक प्रचार किया।
डिजिटल कैंपेनिंग पर रहेगा जोर
आज से चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद छात्र उम्मीदवारों की छात्रों से अनौपचारिक मुलाकात का सिलसिला शुरू रहेगा। छात्र संघ चुनाव में मतदान शनिवार को होना है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास डिजिटल कैंपेनिंग को शुक्रवार तक का ही समय बचेगा। उम्मीदवार लाइव के माध्यम से छात्रों से संपर्क स्थापित करने की रणनीति बना रहे हैं। यही नहीं ग्रुप्स बनाकर वाइस मैसेज व छोटे वीडियो को साझा कर लगातार वोट की अपील की जा रही है। विभिन्न छात्र संगठन के सदस्यों का कहना है कि एक दिन के समय में अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचने के लिए आज सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग की जाएगी। विवि के हर छात्र सोशल मीडिया से जुड़े हैं। ऐसे में हर उम्मीदवार छात्रों तक पहुंचकर समर्थन की अपील कर सकेंगे।

About Post Author

You may have missed