एयरफोर्स की स्पेशल एयरक्राफ्ट 147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पहुंची पटना, मिली राहत

पटना । कोरोना की दूसरी लहर में मचे कोहराम के बीच बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। मंगलवार की सुबह 147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इसे एयरफोर्स की स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली से पटना लाया गया है। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचते ही बहुत सावधानी के साथ एक-एक करके सारे नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को उतारा गया।

फिर उसे बिहार सरकार के बताए जगह पर भेज अलग-अलग गाड़ियों में लोड कर पहुंचा दिया गया। जल्द ही सभी कंसंट्रेटर को बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच व एनएमसीएच के साथ ही दूसरे सरकारी कोविड अस्पतालों में लगाया जाएगा।

कंसंट्रेटर के आने से ऑक्सीजन की कमी काफी हद तक दूर हो पाएगी। कोरोना पीड़ित व उनके परिवार कालाबाजारियों के चंगुल से बच सकेंगे। पटना समेत पूरे राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या काफी अधिक है। इसमें बहुत सारे ऐसे मरीज हैं, जिनका ऑक्सीजन लेवल घट रहा है। उन्हें बेहतर इलाज के साथ ही ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। यही वजह है कि बिहार में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई। इसका फायदा निजी अस्पताल से लेकर कालाबाजारी करने वाले लोग तक जमकर उठा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed