पंचायत चुनाव : बाढ़ में पहले दिन 140 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

meera devi

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल के दो प्रखंड बाढ़ और पंडारक में 8वें चरण होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन विभिन्न 5 पदों के लिए 140 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाचन पदाधिकारी के सामने दाखिल किया। उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थकों का भी विशाल हुजूम प्रखंड कार्यालय में जमा था। जिसे नियंत्रित करने के लिए विशेष तौर पर पुलिस की तैनाती की गई थी।
निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, बाढ़ प्रखंड के 13 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 5, ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए 89, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन दाखिल करने के दौरान जलजमाव के कारण उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसे बाद में निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जल निकासी कराई गई। यहां नामांकन प्रपत्र जमा करने को लेकर 12 काउंटर बनाया गया है। इब्राहिमपुर पंचायत की निवर्तमान मुखिया मीरा देवी तथा अगवानपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया मुन्ना कुमार सिंह ने भी उत्साह के साथ अपना नामांकन प्रपत्र भरा। दूसरी तरफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला परिषद सदस्य के लिए बाढ़ से दो तथा पंडारक से 4 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

About Post Author

You may have missed