पटना एम्स में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 28 ने हराया

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शनिवार को पटना, मोतिहारी, नालंदा, भोजपुर, दरभंगा, गया, जमशेदपुर, बक्सर के निवासी समेत 13 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक लोहानीपुर के 53 वर्षीय धनंजय कुमार सिंह, राजीव नगर के 66 वर्षीय महुआ घोष, मोतिहारी की 50 वर्षीय रेणु देवी, फुलवारीशरीफ के 41 वर्षीय उमेश कुमार, नालंदा के 62 वर्षीय दशरथ प्रसाद, भोजपुर की 71 वर्षीय धनमुखी देवी, दरभंगा के 65 वर्षीय सुधीर कुमार यादव, पटना के 55 वर्षीय विवेक कुमार मलहोत्रा, गया के 32 वर्षीय पियुष, बुद्धा कालोनी के 31 वर्षीय प्राकृति प्रसान, जमशेदपुर की 27 वर्षीय स्नेहलता लाल, कुर्जी के 68 वर्षीय अशोक कुमार जबकि बक्सर के 62 वर्षीय कृष्णकांत तिवारी कि मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 21 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 8 लोग सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सारण, सिवान, नालंदा, गुजरात, राजस्थान, झारखंड समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 28 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 224 मरीजों का इलाज चल रहा था।

About Post Author

You may have missed