सात दिनों पूर्व से बिजली संकट झेल रहे हैं पटना के निरखपुर गांववासी, JE देते हैं सिर्फ आश्वासन

  • शिकायत के बावजूद भी नहीं सुधर रही बिजली आपूर्ति

पालीगंज। पटना के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव की आधी आबादी सात दिनों पूर्व से बिजली संकट का सामना करने को मजबूर है। वहीं शिकायत के बावजूद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया जा रहा है।
बहेरिया निरखपुर गांव में बिजली के खंभे पर कवर तार खींची गई है। उन खींची गई तीन तारों में मात्र एक ही तार में बिजली आपूर्ति सही से हो पा रही है। शेष दोनों तारों में बिजली आपूर्ति सही नहीं है। जिसके कारण एक तार को छोड़ दोनों तारो में जोड़े गए घरों में बिजली आपूर्ति सात दिनों पूर्व से बाधित है। ग्रामीणों ने इसकी टेलीफोनिक शिकायत पालीगंज के बिजली जेई विकास कुमार से कई बार किया। जिस पर गांव में बिजली कर्मी तो आया पर ठीक करने की बजाए उस तार में कुछ लोगों का कनेक्शन कर चला गया, जिसमें आपूर्ति सुचारू है। वहीं आधे गांव के आधे घरों में आज भी बिजली बाधित रहा। जिसके कारण कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद न चाहते हुए भी ग्रामीण घर से बाहर निकलकर पेड़ों की छाया में बैठने को मजबूर हैं। गौरव कुमार, संजय मिस्त्री व देवेन्द्र कुमार सहित अन्य कई ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगाई गई है। सरकार की ओर से घर में रहने की सलाह दी जा रही है। लेकिन गर्मी बर्दास्त नहीं होने के कारण घर से बाहर ही समय बिताने को मजबूर हूं। वही वेद प्रकाश ने बताया कि मैं खुद तीन दिनों पूर्व जेई विकास कुमार से इसका शिकायत मोबाइल के माध्यम से किया लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। आज तक भीषण गर्मी के मौसम में भी बिजली नहीं सुधारे जाने को कारण परेशानी का सामना करने को मजबूर हूं।

About Post Author

You may have missed