सड़क हादसा : नवादा में बस पलटने से 12 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक, चालक व उप चालक गाड़ी छोड़कर फरार

नवादा। बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बातया जा रहा है की बस वारिसलीगंज से यात्री को लेकर बरबीघा जा रही थी। तभी बस चिरैया बल्लोपुर गांव के समीप अचानक पलटी मार दी। वही जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस में 30 से 35 लोग सवार होकर बरबीघा से वारिसलीगंज आ रहे थे। वही उसी दौरान यह घटना घटी है। वही घटना के बाद चालक व उप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। वहीं यह घटना जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर बस को रोड से साइड कर दिया है और आवागमन को चालू कराया गया है। वही स्थानीय शिव शिवा बस जो यात्रियों को लेकर वारिसलीगंज से बरबीघा की ओर जा रही थी।

वही बताया जा रहा है की रास्ते मे बल्लो पुर गांव से 200 मीटर पहले बस के पहिये के पास लगी पट्टियां अचानक टूट गई। वही बस का स्टेयरिंग फ्री हो जाने से यात्री सहित वाहन सड़क किनारे असंतुलित होकर पलट गई। जबकि वाहन के पलटने की शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर यात्रियों को बस से निकालने में जुट गए। बता दे की बस में 30 से 35 लोग सवार थे।  जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। वही अधिकांश जख्मी अपनी सुविधा के अनुसार इलाज़ के लिए निकल लिए। वही जबकि गंभीर रूप से जख्मी बोझवां ग्रामीण 70 वर्षीय अवधेश सिंह धीरज तथा शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी ग्रामीण बिरजू सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी को इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से वारिसलीगंज PHC लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए नवादा रेफर कर दिया गया है।

About Post Author