स्वमान फाइनेंशियल ने लीडिंग डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों के साथ मिलाया हाथ

पटना। स्वमान फाइनेंशियल सर्विसेस ने अपने सभी ग्राहकों के लिए गूगल पे, फोन पे और पे टीएम जैसे प्रमुख बैंकिंग भुगतान ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित यूपीआई भुगतान विकल्प को प्रस्तुत किया है। इसके अलावा स्वमान फाइनेंशियल ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने सभी ग्राहकों को कैशलेस और संपर्क रहित अनुभव प्रदान करने के लिए पेयू, फिनो पेमेंट्स बैंक और पेनियरबाई सहित प्रमुख डिजिटल भुगतान कंपनियों के साथ साझेदारी की है। स्वमान फाइनेंशियल सर्विसेस की संस्थापक और निदेशक अनुश्री जिंदल के अनुसार, हम भारतीय गांवों में कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल भुगतान के लाभों को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष आहूजा ने कहा, देश भर में फैले 2.5 लाख से अधिक बैंकिंग स्थानों का हमारा विशाल नेटवर्क वित्तीय समावेशन को सक्षम करने में फिनो और इसके भागीदारों दोनों को रणनीतिक लाभ प्रदान करेगा। पेयू भुगतान के सीएफओ मनीष गोयल ने कहा, कुछ समय के अंदर ही स्वमान ने एमएफआई ऋण देने में बेहतरीन वृद्धि देखी है। हम उनकी डिजिटलीकरण सफर में स्वमान के साथ काम करने और ग्रामीण हृदयभूमि से ग्राहकों को वित्तीय समावेशन का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed