सीएम नीतीश 6 सितंबर को करेंगे विधानसभा चुनाव प्रचार वर्चुअल शंखनाद, दिया लक्ष्य

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू जल्द ही वर्चुअल शंखनाद करने वाली है और इस वर्चुअल शंखनाद के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी टीम को लक्ष्य दे दिया है। जदयू के नए बने एप जदयू लाइव के साथ अन्य आनलाइन प्लेटफॉर्म पर 31.20 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है। 2 सितंबर को जदयू लाइव एप की लांचिंग होगी। इसके पहले जदयू विधायक वाले विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हजार और अन्य पार्टियों के विधायक वाले क्षेत्रों में 10-10 हजार लोगों का डाटाबेस तैयार कराया जा रहा है।
अगर आनलाइन प्लेटफॉर्म पर 30 लाख लोग जुड़ गए तो बिहार में अब तक की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली से मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जदयू की ओर से 6 सितंबर तय है, लेकिन एप की सफल लांचिंग के साथ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य इसलिए भी दिया गया है क्योंकि भाजपा के वर्चुअल जनसंवाद में अपेक्षा और दावे के अनुसार लोग नहीं जुड़ सके थे। देश की पहली वर्चुअल रैली को बिहार में फेसबुक लाइव के जरिए ज्यादा देखा गया था। क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों और जिला प्रभारियों के साथ जूम और गूगल पर वर्चुअल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार आम समर्थकों से वर्चुअल शंखनाद करेंगे। इस शंखनाद के लिए तैयार किए गए जदयू लाइव एप का ट्रायल-रन चल रहा है। जल संसाधन मंत्री संजय झा की देखरेख में आईटी एक्सपर्ट की एक टीम इस पर काम कर रही है। 2 सितंबर को इस एप की लांचिंग के साथ ही जदयू सभी विधानसभा क्षेत्रों में नोडल पदाधिकारियों के जरिए उन सभी लोगों के मोबाइल में यह एप डलवाएगा, जिन्होंने अपना नंबर जदयू समर्थक या सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में दिया है।

About Post Author

You may have missed