38 दिन बाद पटना की सड़कों पर सरपट दौड़ी बसें, बरती जा रही काफी एहतियात

पटना। पटना की सड़कों पर 38 दिन बाद बस सरपट दौड़ती दिखी। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। अनलॉक के दौरान आॅटो और टैक्सी को तो छूट मिली, लेकिन बस चलाने पर रोक जारी रही। 38 दिन बाद मंगलवार से बिहार में बसों का परिचालन शुरू हुआ। पहले दिन पटना के मीठापुर बस स्टैंड में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी एहतियात बरती जी रही थी। पटना नगर निगम की टीम ने पूरे स्टैंड और बसों को सैनिटाइज किया। सरकारी निर्देश के अनुसार हर फेरे के बाद बसों को सैनिटाइज किया जा रहा था। बस में सीट से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया जा रहा है। इस दौरान कुछ यात्रियों द्वारा लापरवाही भी बरती देखी गई। लोग बिना मास्क पहने या फिर मास्क चेहरे से हटाकर बस में सवार दिखे।
बहरहाल, बस परिचालन शुरू होने से पटना से विभिन्न जिलों तक सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत मिली है। पहले लोगों को मजबूरी में टैक्सी का खर्च उठाना पड़ रहा था। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 85 बसें चला रही है। 50 से अधिक प्राइवेट बसें भी मीठापुर बस स्टैंड से खुली हैं।

About Post Author

You may have missed