सीएम नीतीश का लॉक डाउन रिलीफ : इच्छुक व्यक्तियों को अपने ग्राम पंचायत में ही मिलेगा काम, डीएम देंगे पास

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सीएम नीतीश ने कोरोना के रोकथाम के लिए हो रहे प्रयासों का जायजा लिया। वहीं लॉक डाउन में फंसे लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 करोड़ रुपए पुन: जारी करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व फंसे लोगों की सहायता के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने प्रमंडलीय आयुक्त को अपने प्रमंडल के जिलों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने को कहा।
सीएम नीतीश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन किया जाना चाहिए। रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जाएगा। कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने ग्राम पंचायत में ही काम दिया जायेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति एवं ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य विगत 15 दिनों के भीतर राज्य के बाहर से आया हो, उन्हें पास निर्गत किए जाने पर प्रतिबंध रहे। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रावधानों को शामिल कर औपचारिक आदेश अलग से निर्गत किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल कटनी का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि बैंक में भी जो लोग पैसे की निकासी के लिए जा रहे हैं, वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी लोग मिल-जुलकर काम कर रहे हैं। सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रमंडलीय आयुक्त अपने प्रमण्डल के जिलों के साथ समन्वय सुनिश्चित करें। सभी अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे तो हमें जरूर सफलता मिलेगी। बैठक में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां, जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं उड़ाही, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य एवं मनरेगा से संबंधित कार्यों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की योजना पर भी विचार किया गया।

About Post Author

You may have missed