लॉक डाउन के दौरान पाटलिपुत्र में ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी पर एक्साइज इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पटना। लॉक डाउन के दौरान राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पूरी बिहार की पुलिस सड़कों पर है और लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित कुर्जी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी के आरोप में कस्टम एंड एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है आरोपित अखिलेश की प्रतिनियुक्ति पटना आयकर विभाग में है। उनके खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में लॉकडाउन का उल्लंघन और ट्रैफिक सिपाही रामानंद पटेल से मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल में मारपीट के साक्ष्य मिले हैं। ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, लॉक डाउन का पालन न करने वालों से पुलिस के जवान सख्ती से निपट रहे हैं। इसी दौरान पाटलिपुत्र के कुर्जी मोड़ पर ट्रैफिक जवान रामानंद पटेल ने सचिन नामक युवक की बाइक रोकी और उससे कागजात दिखाने को कहा। कागजात में त्रुटि मिलने पर उससे 22 हजार रुपये जुर्माना मांगा गया। इस पर उसने कॉल कर कस्टम एंड एक्साइज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को बुला लिया। वह जबरन ट्रैफिक पुलिस से बाइक छोड़ने को कह रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्षों बहस होने लगी और देखते-देखते बहस हाथापाई तक जा पहुंची। मामला बढ़ते ही पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही मौके पर पहुंचे और उन्होंने अखिलेश को हिरासत में ले लिया। अखिलेश का कहना है कि वह दूध, दवा और कुछ जरूरी सामान लेने के लिए निकले थे। ट्रैफिक जवान ने उनकी पिटाई कर दी। इसका विरोध करने पर जिला पुलिस एकजुट हो गई और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा कायम कर दिया।

About Post Author

You may have missed