PATNA : साइकिल पर सवार होकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने निकले डीएम साहब

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक करने के लिए सभी जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि आपके एक वोट की कीमत क्या है। इसी कड़ी में सोमवार को पटना में एक कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया और इस मौके पर खुद पटना डीएम कुमार रवि भी साइकिल चलाते दिखे।
डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना में 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी निभाएं। बता दें कि साइकिल रैली का आयोजन कर मतदाताओं को एक वोट की कीमत बताई जा रही है।

About Post Author