सचिन तेंदुलकर पर शिवानंद तिवारी के आपत्तिजनक बयान पर RJD करें कार्यवाही : राजीव रंजन

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग जैसे तथाकथित सिलेब्रिटीज की हिमायत में देश की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को लेकर शिवानंद तिवारी ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, उसकी कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए।
श्री प्रसाद ने कहा कि अगर राजद को देश की अस्मिता, स्वाभिमान, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें शिवानंद तिवारी पर अविलंब कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी सेलिब्रिटीज ने भारत के आंतरिक मामले को लेकर जिस तरह से विश्व में भारत की छवि धूमिल करने का काम किया है, इसके लिए उन्हें कतई माफ नहीं किया जा सकता है। जाने-अनजाने में उनकी हिमायत करके शिवानंद तिवारी ने दो अपराध किए हैं। सचिन तेंदुलकर के बारे में उन्होंने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया, वह कतई माफी के काबिल नहीं है और दूसरी तरफ ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी शख्सियतों के कृत्य को उन्होंने सही बताया है। श्री प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इशारे पर ही ऐसे उल-जलूल बयान दिए जाते हैं और हमें नहीं लगता है कि राजद शिवानंद तिवारी पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा।

About Post Author

You may have missed