वैशाली में बीडीओ को घूस लेते निगरानी ने दबोचा, मुखिया पति भी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

वैशाली। लाख कोशिशों के बावजूद बिहार के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब एक और घूसखोर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और मुखिया पति को दबोचा गया है। मामला वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड का है। निगरानी ने बीडीओ राजीव रंजन को प्रखंड कार्यालय परिसर से घूस में एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार घूसखोर बीडीओ को निगरानी के अधिकारी अपने साथ कोर्ट में पेश करने के लिए मुजफ्फरपुर ले गए। बीडीओ के साथ बाकरपुर पंचायत के मुखिया पति को भी निगरानी ने दबोचा है। मामला पैक्स चुनाव से संबंधित है। कोर्ट में पेश करने के बाद गिरफ्तार बीडीओ तथा मुखिया पति को जेल भेज दिया है, दोनों का नाम राजीव ही है। मिली जानकारी के अनुसार, महुआ के विरना लखन सेन गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार से राजापाकर के बीडीओ राजीव रंजन ने पैक्स चुनाव से संबंधित कागजात के लिए दो लाख रुपये घूस में मांगे थे। डील होने के बाद पुरुषोत्तम ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विभाग में की। निगरानी के अधिकारियों ने परिवादी पुरुषोत्तम की शिकायत को गंभीरता से लिया। इसके बाद विभाग ने मामले का सत्यापन कराया। मामला सही पाया गया। फिर निगरानी ने उक्त घूसखोरों को दबोचने के लिए जाल बिछाया। बीडीओ की घेराबंदी की गई। मंगलवार को परिवादी पुरुषोत्तम को रुपये लेकर बीडीओ के पास भेजा गया। घूस की रकम लेते ही वहां मौजूद निगरानी के डीएसपी व आईओ सर्वेश कुमार सिंह ने बीडीओ राजीव रंजन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के अनुसार, गिरफ्तार बीडीओ से मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। इसके साथ ही बीडीओ के साथ गिरफ्तार मुखिया पति राजीव को भी जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed