पटना जंक्शन के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी, फायर सेफ्टी जांच को लेकर हुई कार्रवाई

पटना। राजधानी के पाल होटल पाल में लगी आग में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है। शुक्रवार देर रात को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की। ​​​​​​होटलों में सभी तरह की लापरवाही को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की गई है। इस दौरान पटना सदर एसडीएम ने संबंधिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। टीम में सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, विधि व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीलम कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर शकील अहमद और अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शामिल थे। वहीं, पटना के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि खासकर जंक्शन इलाके के होटलों की बहुत ही बुरी स्थिति है। कभी-कभार ट्रेन पकड़ने के दौरान रूम लेने की जरूरत पड़ जाती है तो अंदर से डर लगता है। इतने कंजेस्टेड होटल हैं कि सांस लेने में भी परेशानी होने लगती है। इससे अच्छा तो गोरखपुर हो गया है। जहां पहले इस तरह की होटलों को तोड़ दिया गया है। यहां भी तोड़ने की जरूरत है। आग लगने के बाद इन होटलों से जिंदा निकलना मुश्किल है। वहीं, सदर एसडीएम ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर होटलों में फायर सेफ्टी से संबंधित मानकों की जांच की गई है। कई होटल संचालकों के द्वारा फायर ऑडिट नहीं कराया गया है। फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है। फायर सेफ्टी से संबंधित नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है। इमरजेंसी एक्जिट, फायर अलार्म नहीं पाया गया है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed