हाजीपुर सीट से 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे चिराग, कहा- चाचा को जरूर देंगे आने का निमंत्रण

पटना। हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर वह लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे है। इसी बीच देर रात वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चाचा पशुपति कुमार पारस को अपने नामांकन के दिन हाजीपुर आने का निमंत्रण जरूर देंगे। आना या नहीं आना उनके ऊपर है। चिराग ने आगे कहा कि चाचा को हर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देते है, लेकिन नहीं आने का फैसला उनका होता है। हम घर में सबसे छोटे है और हमारा फर्ज है कि निमंत्रण देने जरूर जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतगणना के बाद चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आएगा। वहीं ईवीएम के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है। अब किसी को इस पर विवाद नहीं करना चाहिए। अपनी हार का ठीकरा विपक्षी ईवीएम पर डाल देते है, अगर ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो कांग्रेस जहां पर सत्ता में है वहां नहीं रहे। बता दे कि नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र में एनडीए के नेताओं के साथ जनसभा को संबोधित करने की योजना है।

About Post Author

You may have missed