पटना पुलिस के क्राइम कंट्रोल पर सवाल : पटना में दिनहाड़े बैंक डकैती, पुलिस के सामने से फरार हुए डकैत

पटना। पटना पुलिस क्राइम कंट्रोल का लाख दावा कर ले लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ थोड़ा सा भी नहीं रह गया है। पटना पुलिस के नाक के नीचे अपराधी खुलेआम ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पटना पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जहां पूरे पटना में नववर्ष को लेकर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अमला सड़कों पर है, वहीं राजधानी के अतिव्यस्तम इलाकों में शुमार पटना के स्टेशन गोलंबर के पास अपराधियों ने पटना पुलिस के सामने बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर पटना पुलिस के तमाम सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। स्टेशन गोलंबर स्थित यूनाइटेड बैंक की शाखा में दिनदहाड़े डकैत घुस गए और जमकर लूट मचायी। डकैत बैंक के अंदर लूट मचा रहे थे और बैंक के बाहर भीड़ में खड़ी पटना पुलिस तमाशा देख रही थी। जबतक पुलिस कुछ कर पाती, डकैत लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने से फरार हो गए। पुलिस के सामने हुए इस लाईव डकैती कांड के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े तीन बजे दिन में बैंक के बाहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ हथियारबंद डकैत बैंक की शाखा में घुस आए और बैंक के कैश काउंटर से कैश लेकर जमकर उत्पात मचाया। बाहर लोगों की काफी भीड़ लगी रही। भीड़ में शामिल पुलिस जबतक कुछ कर पाती, पता चला कि कैश लूटकर डकैत पुलिस के सामने से फरार हो गए। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बैंक के बाहर घेराबंदी कर दी और वज्र वाहन को भी बुलाया। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक बैंक के कैश काउंटर से डकैतों ने आठ से नौ लाख रुपये ले भागे हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। लोगों ने बताया कि सबसे पहले बैंक में एक डकैत दाखिल हुआ था। तब बैंक में ग्राहक भी मौजूद थे। उसने नकली पिस्टल दिखाया और बोला कि मेरे बाकी साथी भी बैंक के बाहर हैं। तब तक पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। जब तक पुलिस पहुंचती डकैत नकद लेकर पुलिस की नजरों के सामने से फरार हो गए।

About Post Author

You may have missed